शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर: लॉकडाउन के बिच खुल सकती है शराब की दुकानें, जाने पूरी खबर
रायपुर| शराब प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है की लॉकडाउन के बिच शराब की दुकान खुल सकती है| आपको बता दे की लॉकडाउन की वजह से प्रदेश की शराब दुकानों को 7 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस बीच स्पिरिट का सेवन करने और आत्महत्या जैसा कदम उठाने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इसको ध्यान में रखते हुए शराब दुकानों के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने चार सदस्यीय समिति बनाई गई है। यह समिति दुकान के संचालन और उसे खोलने के संबंध में दिशा निर्देश जारी करेगी।
जानिए पूरी खबर-
बता दे की समिति का अध्यक्ष अनिमेष नेताम उप महाप्रंधक, सीएसएमसीएल मुख्यालय को बनाया गया है। सदस्यों में शिशिर रायजादा तकनीकी निर्देशक एनआईसी, श्रीनिवास मुदलियार वित्तीय सलाहकार सीएसएमसीएल और अरविंद पाटले उप महाप्रबंधक सीएसएमसीएल दुर्ग शामिल हैं।
शासन को करना है निर्णय-
आबकारी विभाग के विशेष सचिव एके त्रिपाठी का कहना है कि शासन के निर्देश के मुताबिक 7 अप्रैल तक शराब दुकानें बंद रहेंगी। इसके बाद का निर्णय शासन को करना है। फिलहाल समिति इस बात की रिपोर्ट देगी की दुकान खोली जा सकती है या नहीं। यदि दुकान खोली जाएगी तो उसके लिए क्या-क्या व्यवस्था करनी होगी और उसमें कितनी राशि खर्च होगी।