बड़ी खबर: राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम का किया अधिग्रहण, कोरोना का कहर
रायपुर| राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम का अधिग्रहण किया है। जिसके बाद से राज्य के निजी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग होम सरकार के अधीन रहेंगे। जिसका आदेश स्वास्थ्य संचालक ने जारी कर दिया है जिसके अनुसार आज 26 मार्च के बाद से राज्य के सारे अस्पताल मेडिकल कॉलेज सरकार के अधीन रहेंगे। जिसमे आवशयकतानुसार सरकार उपयोग करेगी। आपदा के समय सरकार को अधिकार होता है कि वह अस्पतालो को अपने कब्जे में ले ले।

जानिए पूरी खबर-
आपको बता दे की प्रदेश में लगातार कोरोना के संक्रमित मरीज बढ़ रहे है ऐसे में सरकारी अमला पूरी तरह तैयारी में जुटा हुआ है। राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले ही आदेश जारी कोरोना को महामारी की सूचि में शामिल किया था। ऐसे में सरकार ने सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम को अपने कब्जे में लिया है। अब सरकार इनका संचालन करेगी| कोरोना के मरीज बीते दो दिनों में बड़े तेजी से बढे है, दो दिनों में 5 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सरकार ने युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी की है।