जीजा ने की फांसी लगा कर आत्महत्या, दो सालों पर दर्ज FIR, जाने क्या है पूरा ममला...
कोरबा। तिलकेजा में रहने वाले गनपत चौहान की एक साल पहले हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके दो साले के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला पंजीबद्ध कर लिया है। गनपत ने आत्महत्या करने के पहले सुसाइड नोट में अपने दोनों साला की प्रताडऩा से आत्महत्या का कारण बताया था।
उरगा थाना अंतर्गत तिलकेजा में रहने वाला गनपत चौहान पिता धरमू राम चौहान 35 ने दो फरवरी 2019 को तालाब के पास स्थित पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया था। गनपत पहंदा में अलग किराए के मकान में रहता था। उसका अक्सर पत्नी के साथ विवाद होता रहता था। तीन फरवरी को सुबह उसकी लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली थी। सुसाइड नोट में उसने अपने साला सुरेश चौहान और उमेश द्वारा मारपीट करने की वजह से आत्महत्या करना बताया था। इस हादसे के बाद पुलिस मामले की विवेचना कर रही थी। सुसाइट नोट को हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।