आश्रम अधीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित, कई कारणों को लेकर लिया गया निर्णय, जाने पूरी खबर...
कांकेर। जिले के विकासखण्ड कोयलीबेड़ा अंतर्गत कौड़ोसाल्हेभाट के बालक आश्रम अधीक्षक मोहपाल उसेण्डी ने बिना पूर्व सूचना के अपने कत्र्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, आश्रम के बच्चों को भोजन आदि की व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होने तथा रात्रि में भी बच्चों के देख-रेख नहीं करने और अपने कतव्र्य में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण कलेक्टर के.एल. चैहान ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा कार्यालय अंतागढ़ नियत किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।