रुपये एठने रचा षड्यंत्र, बलात्कार के केस में फंसाने की दे रहे थे धमकी, एक महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी के मुजगहन थाना क्षेत्र में पांच लोगों ने षडयंत्र रचकर बलात्कार के झूठे मामले में दो लोगों को जेल भेजवा दिया। वहीं रुपये की मांग करते हुए पीडि़त को भी बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपये की मांग कर रहे थे। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक महिला के सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टेमरी माना निवासी राकेश यादव पिता स्व. श्रवण यादव ने सेजबहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी के भाई को मोबाइल फोन पर 15 जनवरी से 16 जनवरी 2020 के मध्य नदिता मिश्रा ने कॉल कर दोस्ती बढ़ाया व फार्म हाउस पर बुलाकर अपने साथी उमेश रगढ़े, मनोज, राजा तिवारी, अजय के साथ मिलकर प्रार्थी के भाई ललित यादव एवं दोस्त संजय साहू को बलात्कार केस में फंसा देने की धमकी देकर जेब में रखे 15 हजार रुपये निकाल लिया व 50 लाख रुपये की मांग करते हुए दबाव बनाने लगे। रुपये नहीं होने की बात कहने पर नदिता मिश्रा ने अपने दोस्त उमेश रगढ़े के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर ललित यादव व संजय साहू को ग्राम टेकरी वी0आ0पी0 चौक अपने साथ एक फार्म हाउस पर ले गई। जहां पहले से मौजूद पांच लड़के मौजूद थे। युवती के साथ दोनों युवकों को देखते ही सभी लड़कों ने मिलकर दोनों की पिटाई कर जेब में रखे रुपये छीन लिया व 50 लाख रुपये की मांग करने लगे। उन्हें पहले से पता था कि युवक अपनी पुस्तैनी जमीन बेचा है जिससे उसे बड़ी रकम मिली हुई है। रुपये नहीं देने पर दोनों के खिलाफ थाने में झूठी केस दर्ज करा जेल भेजवा दिया। बाद में ललित यादव के भाई राकेश यादव से भी गांव पहुंचकर रुपये मांगने लगे नहीं देने पर इसे भी बलात्कार के झूठी केस में फंसा देने की धमकी दे रहे थे। घटना की रिपोर्ट पर मुजगहन पुलिस ने महिला के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 384, 385, 120 बी, 34 के तहत अपराध कामय कर मामला दर्ज कर लिया है।