BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

राजधानी का चौबे कॉलोनी बना कोरोना हॉटस्पॉट, कल शाम इन इलाको से मिले इतने मरीज

 राजधानी का चौबे कॉलोनी बना कोरोना हॉटस्पॉट, कल शाम इन इलाको से मिले इतने मरीज
Share

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का आकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कोरोना ब्लास्ट जारी है। राजधानी में भी रोजाना कोरोना के लगभग 500 नए मरीज मिल रहे है। आपको बता दे राजधानी में उसके आसपास की बस्तियों-कॉलोनियों से पिछली रात 476 पॉजिटिव मिले। इसमें एम्स से 24, चौबे कॉलोनी से 9, सीआरपीएफ के 8 जवान, मौदहापारा व समता कॉलोनी से 6-6, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल से 4, सिविल लाइन थाना व बीएसएफ के 2-2 मरीज शामिल है। ये सभी मरीज आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं।

जिन जगहों से कोरोना मरीज मिले हैं, उसकी सूची निम्नानुसार है-रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल (4 लोग), शंकर नगर-भाठापारा, टाटीबंध (7 लोग), कबीर नगर (5 लोग), ब्राम्हणपारा-आजाद चौक, महादेव घाट, आमानाका, सत्यम विहार कॉलोनी, हिमालय हाईट्स-डुमर तराई, संतोषी नगर, पचपेड़ी नाका, संजय नगर, लोधीपारा, मारती लॉज-कोटा, गायत्री नगर, एम्स (24 लोग), तेलीबांधा (7 लोग), डीडीयू नगर, सुभाष नगर, चौबे कॉलोनी (9 लोग), लक्ष्मी नगर, रेलवे स्टेशन, देवेंद्र नगर (3 लोग), वीआईपी रोड, दुबे कॉलोनी, मोवा, सीआरपीएफ-आरंग (8 जवान), झंडा चौक-पंडरी, आदर्श नगर, गुरू कृपा रोड-आदर्श विहार कॉलोनी गुढिय़ारी, शंकर नगर-खम्हारडीह, प्रोफेसर कॉलोनी (4 लोग), सेक्टर 27-नया रायपुर, लाभांडी, मौदहापारा (6 लोग), टूरी हटरी-पुरानी बस्ती, दूधाधारी मंदिर रोड-मठपारा, बनियापारा-पुरानी बस्ती, राजेंद्र नगर, संतोषी नगर, वॉल्फोर्ड एन्केल्व, विजय चौक-गायत्री नगर, वल्लभ नगर, माना कैंप, सिविल लाइन, गंज रोड-राजनांदगांव, अग्रसेन चौक, सांकरा -नगरी धमतरी, टिकरापारा, अभनपुर, समता कॉलोनी (6 लोग), नेहरू नगर-भिलाई, विजय चौक-गायत्री नगर(4 लोग), हिमाचल आईसीई-तेलीबांधा (4 लोग), श्री नारायणा हॉस्पिटल-देवेंद्र नगर, पुलिस थाना-डोंडी बालोद, आनंदम वल्र्ड सिटी-कचना, शिवानंद नगर, तिरूपति ज्वेलर्स-बूढ़ापारा, इंदिरा पीयूश रेसीडेंसी वीआईपी रोड-फूंडहर, अशोका रतन-शंकर नगर, कुकूरबेड़ा, विवेकानंद नगर ( 4 लोग), शैलेंद्र नगर, प्रियदर्शनी नगर, विद्या विहार रोड नगर-महादेव घाट, श्रीराम नगर, अरिहंत कॉम्पलेक्स-प्रियदर्शनी नगर, राजेंद्र नगर, सिटी ऑफ ड्रीम्स-कचना, उदय सोसायटी, पंजाब ज्वेलर्स-सदर बाजार (2 लोग), एश्वर्या रेसिडेंसी-तेलीबांधा, अंबेडकर चौक, हॉलीक्रॉस हॉस्टल के बाजू-सिविल लाइन, आजाद चौक, सुंदर नगर, राजा बाड़ा-आजाद चौक, नूरानी चौक मस्जिद के पीछे-राजातालाब, देवपूरी, लाभांडी, फाफाडीह, संतोषी नगर कृष्णा नगर-बोरियाखुर्द, एनएचएमएमआई हॉस्पिटल, विजेता कॉम्पलेक्स-न्यू राजेंद्र नगर, सरदार वल्लभ भाई-पुलिस कॉलोनी, शांति नगर, ज्योतिबा नगर पहाड़ी चौक-गुढिय़ारी, वीआईपी रोड, अमृत बीएससी कॉलोनी, जीएडी कॉलोनी-कचना, सुदामा नगर, शर्मा सदन-गणेश राम नगर, संजय नगर, कमल विहार, अनुपम नगर, सीएचसी धरसींवा, मठपारा, टेकरी, ओम नगर-बोरियाखुर्द, कविता नगर-अवंति विहार, सृष्टि नगर, राजीव नगर, विधानसभा रोड-आमासिवनी, तिमूर्ति नगर, अमन नगर-मोवा, मारूति लाइफ स्टाईल महोबाबाजार, न्यू राजेंद्र नगर-एनएमडीसी, कालीबाड़ी, मारूति सॉलिटर शंकर नगर, संकल्प हॉस्पिटल-सरोना, कविता नगर-अवंति विहार, हनुमान मंदिर-राम नगर, खेल बाड़ा-निरज पेट्रोल पंप, विकास नगर, अरंहित नगर-सरोना, पचपेड़ी नाका, बिजली ऑफिस-नयापारा, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, अमलीडीह, कृष्णा नगर-जोरा, लाल गंगा शॉपिंग मॉल के पास, खम्हारडीह, एमआर कॉलोनी, आरंग थाना, बीएसएफ-पालौद (2 लोग), लाखे नगर-ईदगाहाभाठा (6 लोग), अश्विनी नगर, महामाई पारा-पुरानी बस्ती, मॉनटेश्वरी स्कूल के पास, मजदूर नगर-सरोरा, हाउसिंग बोर्ड-कचना, सीआरपी चौक, बंजारी नगर, रामेश्वर नगर-भनपुरी, वॉल्फोर्ड सिटी भाठागांव (3 लोग), डीडी नगर-जोरापारा, आरडीए कॉलोनी-रायपुरा, श्रीनगर-खमतराई, कालीबाड़ी (7 लोग), एसआरपी चौक-सिविल लाइन (6 लोग), पुराना मंत्रालय बिल्डिंग परिसर-आरजीए बिल्डिंग, मठपुरैना, काशीराम नगर, न्यू गल्र्स हॉस्टल, गंगा विहार कॉलोनी, महोबाजार, पेंशन बाड़ा, राजातालाब, कुशालपुर, मंगलबाजार, डंगनिया, खमतराई, पंडरी, सिविल लाइन थाना (2 लोग), हीरापुर, डीडीयू नगर, आमापारा, महावीर नगर, भाठागांव, डंगनिया, रायपुरा, संतोषी नगर, डीडीयू नगर, शैलेंद्र नगर, भाठापारा, आरंग, सड्डू, लालपुर, लोट्स कॉलोनी, मोवा, जैनम विहार, शक्ति नगर, श्रीराम नगर, साहू पारा-फाफाडी, चंगोराभाठा, महात्मा गांधी नगर, न्यू राजेंद्र नगर, बोरिया सोसायटी-पचपेड़ी नाका, राजातालाब थाना, न्यू चंगोराभाठा, सेमरिया-आरंग (5 लोग), पुलिस एकेडमी-चंदखुरी, गुरूद्वारा, ब्लॉक-5 सिंगापोर सिटी।


Share

Leave a Reply