कोरोना कहर: श्री राजराजेश्वरी माँ अम्बिका विश्वनाथ मंदिर नवागांव मंदिरहसौद ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए एक लाख रूपए
आरंग। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य शासन द्वारा चलाए रहे बचाव कार्य में सहयोग के लिए छत्तीसगढ़ के प्राचीनतम और सिध्द श्री राजराजेश्वरी माँ अम्बिका विश्वनाथ मंदिर नवागांव मंदिरहसौद ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपए की राशि प्रदान किया है। मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर प्रमुख बालमुकुंद अग्रवाल, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्राणाधार अग्रवाल और कोषाध्यक्ष रामलखन अग्रवाल ने आज कमिटी के सदस्यों के साथ आरंग में मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम से एक लाख रुपये का चेक अनुविभागीय अधिकारी विनायक शर्मा को सौपा।
इस अवसर पर रामकुमार गुप्ता, दिनेश साहू पंकज अग्रवाल सुशील गोस्वामी वीरेंद्र वर्मा सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। ज्ञात हो कि इस प्राचीन मंदिर में बाबा विश्वनाथ की विशाल शिवलिंग स्थापित है साथ मे मां राजराजेश्वरी मां अम्बिका भी विराजमान हैं। भैरव बाबा की भव्य प्रतिमा के साथ साथ नृसिंगनाथ और दस महाविद्या के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त यहां आते है।