पुरानी रंजिश के चलते युवक से गाली-गलौच कर दी जान से मारने की धमकी, जाने कहा की है यह खबर...
रायपुर। पुरानी रंजिश एवं आपसी दुश्मनी के चलते शहर के आए दिन मारपीट के मामले होते रहते हैं इसी कड़ी में डोमन लाल पटेल आयु 38 वर्ष पिता केजूराम पटेल निवासी यादव पारा रायपुरा डीडीनगर से मोहन वर्मा निवासी यादव पारा रायपुरा द्वारा गाली-गलौच करते हुए मारपीट की गई एवं डोमनलाल को जान से मारने की धमकी आरोपी द्वारा दी गई। डीडीनगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार वर्मा एवं पटेल में पुरानी दुश्मनी है जिसके चलते उक्त घटना हुई मामले में डीडी नगर थाने ने आईपीसी की धारा 294, 506बी एवं 323 के तहत मामला पंजीबंद्ध किया है।