मवेशियों की तस्करी के आरोप में आठ गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
महासमुंद। रविवार को कोमाखान पुलिस ने ग्राम टोंगोपानी नाला जंगल के पास घेराबंदी कर 155 मवेशियों की तस्करी के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया हैै। पकड़े गए आरोपियों में सलीम खान पिता छोटे मियां (77), राजा कुरैशी पिता सलीम कुरैशी (28), इस्लाम खान पिता मुस्तकीब खान (38), दोनों निवासी घोयना बाहरा थाना कोमाखान, कुमार ध्रुव पिता अवध ध्रुव (53), सेवाराम ठाकुर पिता गनपत ठाकुर (26), चेतन ध्रुव पिता रतिराम ध्रुव (21), चुम्मन लाल धु्रव पिता शिवप्रसाद ध्रुव (29), ओमशंकर ठाकुर पिता गणपत ठाकुर (36) सभी निवासी भालुचूवां थाना कोमाखान को कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6(1), 10 व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।