रायपुर एयरपोर्ट पर उतरने वाले हर यात्री से उनके पिछले विदेश यात्रा की ली जाएगी जानकारी, राज्य शासन ने दिया निर्देश
रायपुर। राज्य सरकार के निर्देश पर आज से राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरने वाले हर यात्री से उनकी पिछले दिनों की विदेश यात्रा की जानकारी ली जाएगी। इस कार्य में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मचारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की मदद करेंगे।
जानकारी के अनुसार, विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निगरानी में रखा जाएगा। यह प्रक्रिया छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए की जा रही है जो कि 31 मार्च तक जारी रहेगी।