मदिरा विक्रय पर आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 20 लीटर महुआ शराब जब्त...
महासमुंद। सोमवार को ग्राम आंवराडबरी निवासी प्रदीप धु्रव के मकान से चार जरीकेन में कुल 20 लीटर हाथभट्टी निर्मित महुआ मदिरा जब्त की गई। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक अल्ताफ खान एवं मधुकर श्याम हरित तथा आबकारी आरक्षक यज्ञशरण शुक्ला, इरफान अली तथा मुख्य आरक्षक शिवकुमार साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।