राजधानी में मोबाइल रिचार्ज के नाम पर हजारों रुपयें की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
रायपुर। रायपुर के नेवरा थाना पुलिस ने मोबाइल रिचार्ज के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत पर अपराध दर्ज किया है। पुलिस नेे बताया, खुरमुडी तिल्दा नेवरा मोबाइल फोन क्रमांक 9330235814, 9144389371 के धारक ने प्रेम नारायण वर्मा को अपने एसबीआई बैंक के खाता से ऑनलाईन अपने पिता के मोबाइल पर रिचार्ज करते वक्त आरोपी ने खाता से 26 हजार 666 रुपए आहरण कर धोखाधडी किया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।