जनरल स्टोर के शटर का कुंडी काटकर समानो सहित नगदी पार, चोरी की घटनाओं से दुकानदार परेशान
भिलाई। नेवई थाना के सामने जनरल स्टोर के शटर का कुंडी काटकर चोर ने दुकान में रखे सिगरेट, गुटखा व कोल्ड्रिंग चोरी कर लिया। चोरी गये सामान की कीमत लगभग 20 से 22 हजार आंकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेवई थाना से लगभग 400 मीटर की दूरी पर मेन सड़क के सामने अम्बे जनरल स्टोर में गुरुवार की रात करीब 11 से 4 बजे के मध्य चोर ने दुकान में लगे शटर का कुंडी काटकर अंदर रखे सिगरेट, गोल्ड फ्लैक 70 पैकेट कीमत 7 हजार रुपये व विल्स फ्लैक 65 पैकेट कीमत 6 हजार 5 सौ रुपये एवं टोटल सिगरेट 30 पैकेट, कोल्ड्रिग्स, नगदी 5 व 10 के सिक्के 36 सौ रुपये कुल कीमत 20 से 22 हजार रुपये की चोरी दुकान में हुई है। दुकानदार सोनू चौबे ने बताया कि गुरुवार को वह रोज की तरह दुकान बढ़ाते समय रात 10.30 बजे के आसपास व दुकान का शटर में ताला लगाकर घर चला गया। सुबह जब दुकान खोलने आया तो दुकान के शटर का कुंडी को किसी ने एक्सल ब्लेड से काट दिया था वहीं दूसरे कुंडी में लगे ताला को तोड़कर दुकान के अंदर चोरी किया गया था। घटनास्थल पर पहुंचने पर आरएनएस प्रतिनिधि संदीप शर्मा ने देखा कि दुकान से कुछ ही दूरी पर नेवई थाना है इसके बावजूद भी क्षेत्र में चोर आये दिन किसी न किसी दुकान का खुलेआम ताला तोड़कर या कुंडी काटकर चोरी कर रहे हैं। आसपास बने दुकानदारों से बात करने पर पता चला कि कुछ ही दिन पूर्व नेवई थाना टंकी मरौदा में सड़क किनारे बने दुकान मोबाइल शॉप में भी चोरी हुआ था इसी तरह साल भर पूर्व जनरल स्टोर्स के बाजु में सोनार दुकान में भी चोरी की वारदात सामने आई थी लेकिन अभी तक एक भी मामले में चोर पकड़ में नहीं आया है। वहीं आशीष नगर में 3 मार्च को कापरेटिव बैंक से सेवानिवृत्त कर्मचारी एसके चक्रवर्ती के घर का ताला तोड़कर घर के आलमारी में रखे सोने का हार व कान का टॉप चोरी होने की रिपोर्ट नेवई थाने में दर्ज की गई थी। टंकी मरौदा क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि थाने से कुछ ही दूरी पर खुलेआम शटर का कुंडी काटकर चोरी कर लेना इससे जाहिर होता है कि चोरों का हौसला कितना बुलंद है कि उन्हें मेन सड़क पर शटर काटने के दौरान पकड़े जाने का भी खौफ नहीं है। घटना की लिखित शिकायत दुकानदार ने नेवई थाने में दर्ज करायी है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।