होली पर्व के मद्दनेजर चौबीस घंटे हर चौक-चौराहों पर तैनात रहेगी पुलिस, तीन सवारी व बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों पर होगी कार्रवाई
महासमुंद। होली पर्व के मद्देनजर शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस चौबीस घंटे चौक-चौराहों पर तैनात रहेगी। अप्रिय घटना से बचने पुलिस की पेट्रोलिंग भी शहर के कोनो-कोनों के अलावा गांव की गलियों में भी दौड़ेगी। होली का पर्व तीन दिन शेष है। 9 तारीख को होलिका दहन होगा। 10 को रंग खेलेंगे। पर्व को शांतिढंग से मनाने के लिए इस बार पुलिस अलर्ट रहेगी। रक्षित निरीक्षक सतीश आर नायर ने बताया कि इस बार भी पुलिस हेडक्वाटर से बल मिलेंगे। इधर, थाना स्तर अिधकारी व जवानों की ड्यूटी लगाने तैयारियां की जा रही है। अभी ड्यूटी चार्ज नहीं बना है। वहीं सभी थाना क्षेत्रों में शांति समितियों की बैठक के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि इस बार भी रंगों के त्योहार में माहौल बिगाडऩे की कोशिश करने वाले हुड़दंगियों पर खाकी की पैनी निगाह होगी। इसमें होलिका दहन से लेकर धुलेंदी तक पुलिस का सभी चौराहों पर सख्त पहरा रहेगा। इसके लिये एसपी ने सभी थाना-कोतवाली प्रभारियों को आदेश दे दिये हैं। आदेश है कि जिले में जहां भी होलिका लगती है वहां पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे और होलिका स्थल पर डीजे पर होने वाले बवाल पर निगरानी रखेंगे। होली पर बवाल करने वाले हुड़दंगियों से निपटने की तैयारी तेज कर दी है। 100 से अिधक जगहों पर जलेगी होली शहर में छोटे बड़े मिलाकर कुल 100 जगहों पर होलिका दहन किया जाता है। बच्चों ने इसकी तैयारियां कर ली है। मोहल्लों में जगह-जगह लकडिय़ों के ढेर है। बच्चे पर्व को लेकर काफी उत्साह है, लेकिन परीक्षा की वजह से उत्साह फीका पड़ रहा है। नगाड़ों की थाप अभी तक सुनाई नहीं दे रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर होगी कार्रवाई होलिका दहन स्थलों पर पुलिस की खास नजर रहती है। इस बार भी पुलिस पेट्रोलिंग के सहारे चिन्हित होलिका दहन स्थलों पर खास नजर रखी जाएगी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार, बस स्टेशन व स्टाप, रेलवे स्टेशनों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस कानून व्यवस्था तोडऩे वालों से निपटने को तैयार है। इधर, त्योहार पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। थाना व कोतवाली पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस की टीम भी लगातार जांच करेंगी।