राजधानी के नलों से आ रहे है कीड़े, दे रही है कई बीमारियों को बुलावा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेयजल संकट गहराने लगा है, गर्मियों में पानी की कमी के साथ ही अब अलग-अलग इलाकों में पानी के साथ कीड़े निकल रहे हैं। नगर निगम के नल से पानी के साथ कीड़े निकलने की शिकायत आ रही है। जिसके कारण इन क्षेत्रों में भी बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।
पढ़िए पूरी खबर-
आपको बता दें कि अब कारगिल चौक और टैगोर नगर के पास पानी से कीड़े निकल रहे हैं, ऐसा आरोप है कि कोरोना संक्रमण के दौरान पेयजल सप्लाई को लेकर नगर निगम अमला काफी लापरवाह हो गया है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ सकता है। आपको बता दे की राजधानी के आमापारा इलाके में करीबन 25 लोग पीलिया से ग्रसित हो चुके है और वही दूसरी ओर नलों से कीड़े निकलने से यह और भी गंभीर बीमारी की समस्या पैदा कर सकती है|