ममता हुई शर्मसार: नाले में मिला नवजात भ्रूण, लोगो में मची अफरा तफरी
कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर मिडिल स्कूल के समीप आज उस समय अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई थी जब वहां आसपास रहने वाले लोगों की नजर मिडिल स्कूल के पास स्थित नाले में एक नवजात भू्रण पर उनकी नजर पड़ी। देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैली और भारी संख्या में भीड़ लग गई। तत्काल इसकी सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी गई। नवजात भू्रण मिलने की सूचना पाते ही मानिकपुर चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस की टीम ने मामले में वैधानिक कार्यवाही कर मामले की जांच शुरू कर दी है। भू्रण पूरी तरह से अविकसित है जिसे निर्मोही मां ने नाली में फेंक दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस निर्मोही मां को जल्द पकड़ सकती है। ज्ञात रहे कि जिले में यह इस तरह का पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व भी जिले में आए दिन इस तरह के कई मामले सामने आते रहते हैं और लोक लाज के भय से बिन ब्याही मां द्वारा इस तरह की हरकत को अंजाम दिया जाता है और उनको कहीं भी फेंक दिया जाता है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।