सास और बहू के बिच जमकर मारपीट, पति व सास पर जुर्म दर्ज, पढ़े पूरी खबर...
कोरबा। सीएसईबी चौकी पंप हाऊस निवासी एक महिला ने पति व सास के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पंप हाऊस निवासी किरन महंत का विवाद सास शीला बाई से हो गया। इसके बाद सास ने बहू से मारपीट की। किरन के पति पूरन दास ने भी मारपीट में सहयोग किया। किरन महंत ने बिना टिफिन के बच्चों को स्कूल जाने की बात कहने पर विवाद होना बताया है। मामले में पुलिस ने मारपीट के आरोपी मां-बेटे के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 के तहत कार्रवाई की है।