एक लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार, मुखबिर से मिली थी पुलिस को सुचना....
दंतेवाड़ा। जिले के थाना कुआकोंडा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जियाकोड़ता से डीआरजी, पुलिस एवं सीआरपीएफ 111 बटालियन कैम्प, सीआरपीएफ 195 बटालियन कैम्प की संयुक्त पुलिस पार्टी को नक्सली डीएकेएमएस अध्यक्ष माड़वी गंगो को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर डीएकेएमएस अध्यक्ष माड़वी गंगो को घेराबंदी कर पकड़ें में सफलता मिली है। कई बड़ी घटनाओं में गिरफ्तार ईनामी नक्सली माड़वी गंगो शामिल रह चुका हैं।