बालको के प्रभारी रेंजर को नोटिस जारी, जाने क्या है पूरा मामला
कोरबा। लॅाक डाउन में सरकारी वाहन से सपरिवार सतरेंगा जाना एक रेंजर को उस समय महंगा पड़ गया, जब ग्रामीणों ने उन्हें बेरियर में रोक दिया और अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। इतना ही नहीं उनका एक वीडियो भी वायरल कर दिया। इस मामले में डीएफओ ने उन्हे शोकास नोटिस जारी किया है और जवाब देने को कहा है।
जानकारी के अनुसार बालको के प्रभारी रेंजर गत दिवस लॉक डाउन के दौरान अपने परिवार के साथ शासकीय वाहन पर सवार होकर सतरेंगा पहुंचे थे। जब ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी तो उन्हें बेरियर पर ही रोक लिया और पिकनिक स्पॉट में प्रवेश नहीं करने दिया। उल्टा ग्रामीणों ने उनका वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो के सार्वजनिक होने पर डीएफओ गुरूनाथ एन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी रेंजर को शोकास नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। डीएफओ के अनुसार नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए सीसीएफ कार्यालय बिलासपुर भेजा जाएगा। इस संबंध में बालको के प्रभारी रेंजर ने बताया कि सतरेंगा में वन विभाग की ओर से हाल ही में पेड़-पौधे लगाए गए हैं। कोरोना वायरस व लॉकडाउन के चलते लेबरों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से पेड़-पौधे सूख रहे थे। इसकी जानकारी डिप्टी रेंजर द्वारा दिए जाने पर वे अपने स्टाफ के साथ देखरेख के लिए सतरेंगा पिकनिक स्पॉट जा रहे थे। ग्रामीणों ने इसे परिवार समझकर विरोध किया और कार्य में बाधा डालने की कोशिश की।