राजधानी में एक बार फिर नाबालिगों को बहला फुसलाकर किया गया अपहरण, पढ़े पूरी खबर
रायपुर। कम उम्र के किशोर किशोरियों को आए दिन अश्लील हरकतों का सामना करना पड़ता है। कड़े कानून बनने के बाद भी उक्त वारदातों में कोई कमी नहीं आ रही है। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र एवं मोवा थाना क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार क्रमश: दीपक कालोनी न्यू राजेंद्र नगर की 15 वर्षीया नाबालिग एवं नहरपारा कांपा पंडरी के 17 वर्षीय नाबालिग किशोर को अज्ञात आरोपियों द्वारा बहला फुसलाकर प्रलोभन देकर अपरण किया गया है। उक्त मामले में राजेंद्र नगर एवं मोवा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया है।