मोटर साइकिल भिड़ंत में एक की मौत एक गंभीर 4 घायल
दंतेवाड़ा। जिले के भांसी थाना क्षेत्र में धुरली के पास कल शाम को 02 मोटर साइकिल के आमने-सामने टकरा जाने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं एक गंभीर रूप से घायल सहित 04 अन्य घायल हो गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दन्तेवाड़ा से किरन्दुल की तरफ बाइक पर सवार होकर बोटी नामक युवक अपनी पत्नी व 02 बच्चों के साथ जा रहे थे। दूसरी तरफ विपरीत दिशा से विज्जा ताती टिकनपाल निवासी अपनी बाइक क्रमांक सीजी 18 ई 4570 नम्बर की गाड़ी से अपने मित्र को बैठाए दूसरी दिशा से आ रहे थे, धुरली के पास हादसा हो गया। हादसे में बोटी की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल सहित 04 अन्य घायल हो गये है। भांसी पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुचाया जहां उनका ईलाज जारी है।