दरवाजे का कुंडी खोलकर चोरों ने आलमारी में रखा नगदी रुपयों समेत गहने किए पार
रायपुर। सूने मकान का कुंडी खोलकर कमरे में प्रवेश कर चोर ने चांदी के गहने व नगदी रुपये चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज की गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पटारीडीह उरला निवासी देवचरण निषाद 35 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि शुक्रवार को प्रार्थी किसी काम से घर का दरवाजा बंद करके बाहर निकला हुआ था इसी दौरान किसी ने दरवाजे का कुंडी खोलकर कमरे में प्रवेश कर आलमारी में रखे नगदी 45 हजार रुपये व चांदी का जेवर चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।