राजधानी में दर्दनाक हादसा: घर के बाहर खेल रही मासूम को तेज रफ्तार टाटा एस वाहन ने कुचला, हुई मौत...
रायपुर। घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को तेज रफ्तार टाटा एस वाहन ने रौंद दिया जिसके चलते घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट खरोरा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चिंगरिया खरोरा निवासी त्रिलोक कुमार धीवर 25 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी की बेटी पारथी खुंटे 1 साल 6 माह अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी तेज रफ्तार टाटा एस क्रमांक सीजी 04 एम. जी. 0512 के चालक ने मासूम को अपनी चपेट में ले लिया। इलाज के लिये मासूम को नजदीकी कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने टाटा एस वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध कायम कर मर्ग कायम कर लिया है।