राजधानी की सड़को पर बेवजह घूमते लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार , जाने पूरी खबर
रायपुर। कोरोना वायरस (कोविड 19) से नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें हर संभव प्रयास कर रही है। रविवार को एक दिनी कर्फ्यू के पूरी तरह सफल होने के बाद अब इसे 31 मार्च तक राज्य में लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान राजधानी की सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पढ़िए पूरी खबर-
बता दे की सोमवार को लोगों ने इसे गंभीरता ने नहीं लिया, अपने-अपने काम पर जाते नजर आए। हालांकि आम दिनों के मुकाबले भीड़ कम थी। शहर में टिकरापारा, संतोषी नगर, सेजबहार, पुरानी बस्ती इलाकों से होता हुआ लोगों का समूह शहर की तरफ बढ़ रहा था। कोतवाली पुलिस की टीम कालीबाड़ी चौक पर भीड़ को शहर में जाने से रोकने के लिए पहुंची। इससे पहले कर्फ्यू के दौरान बेवजह शहर में घूमने निकले बाइक सवार तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने रविवार दोपहर आदेश के उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है। उन्हें बैरनबाजार के पास पुलिस ने रोका तो बहस करने लगे। भागने की कोशिश भी की, इसमें एक युवक को चोट आई है। दो युवक भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। कुंदरापारा का दिनेश तांड़ी घर से घूमने निकला था। पुलिस ने रोका तो उसने बच्ची के अस्पताल में होने का बहाना किया। मगर यह बात झूठ निकली। अब आरोपी को जेल भेज दिया गया है। प्रशासन की सख्ती और बढ़ने के आसार हैं।
पीसीआर वैन को सड़क पर खड़ा कर रोका रास्ता-
पुलिस ने अपनी पीसीआर वैन को सड़क के बीच में खड़ा करके रास्ता रोक दिया, सभी से यू टर्न लेकर वापस जाने को कहा गया। आगे मेरा घर है, दुकान है, ऑफिस है, अस्पताल जाना है, जैसी बातें कहकर लोग आगे जाने की मिन्नतें करते रहे। अति आवश्यक होने पर ही पुलिस ने कुछ को जाने दिया बाकी लोगों को घर भेज दिया गया।