राजधानी के मॉल में हुक्का पी रहे युवक-युवतियों को पुलिस ने दबोचा, हुक्का बार संचालक पर कार्यवाही
रायपुर। राजधानी रायपुर के एक मॉल की छत पर हुक्का पी रहे युवक-युवतियों को पुलिस ने पकड़ा है, वहीं मामले में हुक्का बार के संचालक पर भी कार्यवाही की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मॉल की छत पर संचालित हुक्का बार में भारी संख्या में युवक-युवतियों द्वारा हुक्का पीने की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मॉल में दबिश दी जहां बड़ी संख्या में युवक युवतियां हुक्का पीते मिले। इसके बाद मौके पर मौजूद हुक्का बार मालिक को गिरफ्तार कर किया गया और हुक्का पीते युवक युवतियों के परिजनों को बुलवाकर उन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया।

आपको बता दे की रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल की छत पर संचालित हुक्का बार में दबिश देकर हुक्का पी रहे युवक युवतियों को पकडा और वहां के मालिकों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि कलर्स मॉल की छत पर टॉय हुक्का के नाम से बार संचालित होने की सूचना मिल रही थी जिसके बाद देर शाम राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने दबिश दी तो वहां बड़ी संख्या में युवक युवतियां हुक्का पीते मिले।