पुलिस को मिली बड़ी सफलता: हॉस्पिटल में नौकरी लगाने के नाम पर दर्जनों लोगो से करोड़ो की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरबा। पुलिस ने छपरा से नौकरी लगाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं ठगी के रूपयों से खरीदा गया लाखो रूपए का चिकित्सा उपकरण को पुलिस ने जप्त कर लिया है। श्री हॉस्पिटल उरगा को प्रशासन ने किया सील प्रार्थिया रेहाना खान पति आसिम खान उम्र 41 वर्ष साकिन रवि शंकर शुक्ल नगर कोरबा के द्वारा थाना उरगा में लिखित आवेदन इस आशय का प्रस्तुत किया गया था कि माह जनवरी फरवरी 2019 में श्री हॉस्पिटल उरगा एवं संस्था के द्वारा अस्पताल में रिक्त 970 विभिन्न पदों पर नौकरी हेतु विज्ञापन निकाला गया था। प्रार्थिया रेहाना खान ने अपने पुत्र मोईन खान, बहन इशरत परवीन एवं भाई मिर्जा इदरीश के नौकरी हेतु अस्पताल के संचालक चन्दशेखर पाण्डेय एवं संस्था किया था।
जहां चन्द्रशेखर पाण्डेय एवं वासुदेव गुप्ता द्वारा संतोष साहू एवं कृष्णा पटेल नामक कर्मचारी से मिलकर बात करने हेतु कहा गया था संतोष साहू एवं कृष्णा पटेल से संपर्क करने पर उनके द्वारा कहा गया कि प्रत्येक पद हेतु 70,000 रूपए एवं 25,000 रूपए का सिक्योरिटी डिपाजिटदेना होगा। तब प्रार्थिया रेहाना खान उनकी बातों में आकर 03 पद हेतु कुल 2,10,000 हजार रूपए जमा किये थे। इसके पश्चात् जगरानी कॉलेज बाराद्वार में परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में सफल होने पर पुन: 25,000 रूपए के दर से कुल 75,000 रूपए का सिक्योरिटी डिपाजिट मांगा गया। फार्म भरते समय पुरूष अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क 350 रू एवं महिला अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क 250 रूपये के दर पर डी डी जमा कराया गया था।