पुलिस ने बाजार से मुखौटों-हानिकारक पेस्ट कलर किया जब्त, शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस कर रही हर तरह का प्रयास
रायपुर। होली पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर तरह का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने होली बाजार में दबिश देकर तरह-तरह के मुखौटे और हानिकारक ऑयल पेस्ट, सिल्वर, गोल्डर कलर, कैमिकल कलर जैसे खतरनाक और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रंग आदि जब्त किया है।
गोलबाजार थाना पुलिस ने अपने इलाके में विशेष अभियान चलाकर रंग-गुलाल और पिचकारी विक्रेताओं के यहां औचक दबिश दी है। पुलिस ने इस दौरान होली सामग्रियों की दुकानों की जांच-पड़ताल की। इस दौरान प्रतिबंध के बावजूद तरह-तरह के मुखौटे बेचने वाले विक्रेताओं के यहां से भारी मात्रा में मुखौटा जब्त किया गया है। इसी तरह स्वास्थ् य विभाग के निर्देश के बाद दुकानों में बिक रही हानिकारक रंगों को भी जब्त किया गया है। बाजार में हानिकारक रंग-पेस्ट बेचने वाले दुकानदारों पर भी कार्यवाही की गई। दुकानों में बिक रही सिल्वर, गोल्डन पेस्ट कलर के अलावा कैमिकलयुक्त पेस्ट कलर आदि भी जब्त किया गया है। जानकारों की माने तो इस तरह के रंगों से किसी भी इंसान को तत्काल इलर्जी होती है। कई मामलों में त्वचा के संपर्क में आते ही इस तरह के रंग से व्यक्ति को तेज खुजली, त्वचा में जलन, आंख में जाने पर आंखों को गंभीर नुकसान होता है। पुलिस ने जनहित और जनस्वास्थ्यहित को देखते हुए ऐसे कैमिकल युक्त रंगों को जब्त कर लिया है।