प्रेस वार्ता- श्रमिक नेता की जमकर हुई पिटाई, पुलिस पर सरकार का नहीं है नियंत्रण-ललित मिश्रा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शासन व्यवस्था लगातार लचर होती जा रही है। पुलिस प्रशासन पर सरकार का नियंत्रण नहीं होने के कारण पुलिस बेलगाम हो गई है। बेगुनाह लोगों के साथ नृशंसता पूर्वक मारपीट कर सारे नियम कायदों को दर किनार कर पुलिस मनमानी पर उतर गई है। सिलतरा क्षेत्र के श्रमिक नेता राजेश सिसोदिया को सिलतरा पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक अमित तिवारी हवलदार नागेन्द्र सिंह सिपाई राजेश यादव ने वंदना चौक सिलतरा से 27 फरवरी की रात्रि साढ़े 8 से 9 बजे के बीच अवैध रूप से पुलिस गाड़ी में बैठाकर चौकी ले जाकर श्रमिक नेता से दो लाख रूपये की मांग की। उक्त मांग पूर्ण नहीं होने पर सिसोदिया को जमकर मारा गया। जिसके चलते उनके नाजुक अंगों एवं हाथ की हड्डी टूट जाने के कारण वे व्हील चेयर पर बैठने पर मजबूर हो गये है। उक्त आरोप प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में सिलतरा पुलिस चौकी प्रभारी एवं अन्य पर बेटी बचाओं मंच के प्रदेशाध्यक्ष ललित मिश्रा ने लगाया। पत्रकारवार्ता में ललित मिश्रा के साथ उनकी पत्नी देवकी सिसोदिया एवं पीडि़त की मां पार्वती बाई ने बताया कि थाने जाने पर उक्त अधिकारियों ने उनके साथ गंदी-गंदी अश्लील गालियां दी एवं सिसोदिया की पत्नी के समक्ष अश्लील इशारे कर उसकी इज्जत पर हाथ डालने की बात की। उक्त मामले में पुलिस के डंडे से राजेश का हाथ तोड़ा गया। सिगरेट से उसके शरीर को जलाया गया। कान में चोट पहुचाई गई, मुंह तोड़ दिया गया। उक्त मामले को लेकर बेटी बचाओं मंच की पदाधिकारी भारती रामअवतार शर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर संस्था द्वारा पुलिस अधीक्षक रायपुर आईजी रायपुर रेंज एवं डीजीपी से आरोपी पुलिस अधिकारियों की बरखास्तगी की मांग की गई है। ललित मिश्रा ने कहा कि उक्त मामले को लेकर वे कड़ी कार्यवाही के लिए विधानसभा के बजट सत्र में मामला उठवाकर दोषी अधिकारियों की बरखास्तगी करवाएंगे।