करोड़ों की रेलवे पटरी चोरी मामला: आरोपी विनोद मराठा को भेजा गया दो दिनों की पुलिस रिमांड पर...
रायपुर। करोड़ों की रेल पटरी चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी विनोद मराठा को आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पुलिस की मांग पर आरोपी को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।

ज्ञात हो कि विनोद मराठा को मंदिर हसौद में रेलवे की पटरी चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने चोरी की पटरियां रायपुर स्थित इस्पात इंडिया और हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड को बेची थी, जहां पुलिस ने चोरी की पटरियां भी बरामद की। पुलिस आज कोर्ट में पेश करते हुए आरोपी को रिमांड पर लेने की अर्जी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए दो दिन के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। इस मामले में पुलिस ने रुचिर मिश्रा को भी गिरफ्तार किया है उसे भी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।