BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

नवजात बच्चे बेचने मामले पर हुआ एसआईटी गठित, जाने पूरी खबर

नवजात बच्चे बेचने मामले पर हुआ एसआईटी गठित, जाने पूरी खबर
Share

जगदलपुर। उधार के 50 हजार के एवज में नवजात बच्चे बेचने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया है। इस एसआईटी की कमान एसपी दीपक कुमार झा ने स्वयं संभाली है। चार सदस्यीय एसआईटी के गठन के बाद एसपी झा ने कहा कि इस अपराध में शामिल किसी भी शख्स को बक्शा नहीं जाएगा। इधर आरोपियों व उनके परिजन के मोबाइल फोन को भी सर्विलांस में रखा गया है।
 
उल्लेखनीय है कि मोतीतालाब पारा निवासी यासिर आलम ने बताया कि रुखसार बेगम से जब लगातार वे अपने 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। तब रुखसार बेगम ने यासिर आलम को रुपए देने के बजाए बच्चा देने का आफर दिया था। यह सुनते ही उनके पैर तले जमीन खसक गई। इसके बाद भी लगातार रुखसार बेगम व्हाट्सअप पर पांच बच्चों की तस्वीर भेजा था। यासिर आलम को किसी बड़े रैकेट होने की भनक लगी। इन सभी बच्चों की तस्वीर यासिर आलम ने पुलिस को उपलब्ध कराया है। जिनकी तलाश की जा रही है।

एसपी दीपक कुमार झा ने बताया कि नवजात बच्चों के खरीद-फरोख्त के मामले में पुलिस गंभीरतापूर्वक काम कर रही है। इस मामले में आरोपियों के पास से प्रार्थी यासिर आलम को इससे पहले चार अन्य बच्चों की तस्वीर व्हाटï्सअप में भेजकर ऑफर किया गया था। इन सभी बच्चे को रेस्क्यू करने एसआईटी टीम का गठन किया है। इस टीम का प्रभारी भानपुरी डीएसपी उदयन बेहार को बनाया गया है। इनके अलावा टीम में सायबर सेल प्रभारी विश्वजीत सिंह, भानपुरी थाना प्रभारी तामेश्वर चौहान, सब इंसपेक्टर शैल पवार, आरक्षक परमानंद ठाकुर को शामिल किया गया है।        
         
एएसपी संजय महादेवा ने एसपी कार्यालय प्रेस कांफ्रेस करते हुए सभी आरोपियों को मीडिया के समक्ष पेश किया और उक्त मामले में हुई कार्रवाई से अवगत कराने के बाद सभी न्यायालय को भेजने की बात कही। 


Share

Leave a Reply