बेटे से मारपीट करने का विरोध करने पर दंपति की पिटाई, पढ़े पूरी खबर...
रायपुर। दंपत्ति के बेटे के साथ मारपीट करने पर मना करने पर आरोपियों ने दंपत्ति के परिवार के साथ मारपीट और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुशालपुर साहू पारा निवासी अखिलेश त्रिपाठी 40 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी परिवार समेत पुरानी बस्ती साहू पारा में रहता है व सदगुरू सेल्स सर्विसेस तेलीबांधा में काम करता है 1 मार्च को रात्रि करीब 8.30 बजे बेटा धनंजय त्रिपाठी उम्र 13 वर्ष घर आकर बताया कि पिंकी का भाई मार रहा है एवं कपड़ा फाड दिया है। इस पर प्रार्थी व पत्नि सुषमा त्रिपाठी बाहर निकल कर गये तो पटेल किराना दुकान के पास पिंकी यादव का भाई को देखकर मारपीट के बारे में पूछने पर पिंकी यादव एवं उसके भाई ने गाली गलौज करने लगा मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर मुझे हाथ मुक्के से मारपीट किया जिससे पीठ में दाहिने भुजा में लगकर दर्द हो रहा है मेरी पत्नि सुषमा त्रिपाठी एवं लड़का धनंजय त्रिपाठी छुड़ाने आये तो पिंकी यादव व उसके भाई ने मां बहन की अपशब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। मारपीट से प्रार्थी की पत्नी के मेरी पत्नि के दाहिने हाथ कलाई में एवं लड़के के सीना बांये कान के पास चोट लगा है। घटना की रिपोर्ट पर पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी पिंकी यादव एवं उसके भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 323 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।