बरातियों से खचा-खच भरी पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, मौके पर पहुंची 112 की टीम...
बिलासपुर| छत्तिसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां बीती रात बरातियों से भरी पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार 30 लोगों को मामूली चोट आई। डायल 112 की टीम ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गई जहां उपचार के बाद सबको वापस भेज दिया गया।
पढ़े पूरी खबर-
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम औराबंधा निवासी शादी कार्यक्रम में पिकप क्रमांक सीजी-10-एजे -3608 में सवार होकर ग्राम बेलसरा गए थे। शादी का कार्यक्रम निपटाने के बाद सभी बाराती पिकप में सवार होकर वापस अपने घर आ रहे थे। पिकप में बच्चे-बूढ़े मिलाकर 30 लोग सवार थे। सवारी अधिक होने के कारण ग्राम दर्री के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। किसी घटना की सूचना डायल 112 को दी। जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम दो निजी व एक पेट्रोलिंग सहित घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने तत्काल सभी घायलों को उपचार हेतु तखतपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गई। घटना में मामूली चोंट आने के कारण उपचार कर सभी को वापस भेज दिया गया|