जवान ने खुद को मारी गोली, हुई मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर एक जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। यह घटना दंतेवाड़ा जिले की है, जहां एक एसटीएफ जवान ने आज तड़के खुद को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली। खुदकुशी करने का कारण अभी अज्ञात है।
मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा एसटीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से आज तड़के खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि जवान के खुदकुशी करने के पीछे पारिवारिक विवाद हो सकता है। मृत जवान का नाम रामराम स्वामी बताया जा रहा है जो राजस्थान के सीकर का रहने वाला था और वो यहां अरनपुर थाना क्षेत्र के नक्सलग्रस्त इलाके के पोटाली कैंप में तैनात था।