खौलते हुए गन्ने के रस की कढ़ाई में गिरा ग्रामीण, जाने फिर क्या हुआ आगे
जगदलपुर। जिले के घोटिया चौकी अंर्तगत ग्राम बोदरा के पुजारीपारा में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति खौलते हुए गन्ने के रस की कढ़ाई में गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे डायल 112 की मदद से लोहंडीगुड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोदरा के पुजारीपारा में हरि कश्यप 60 वर्ष घर के बाड़ी में गन्ने का रस निकालकर बड़ी कढ़ाई में गर्म कर उसे गुड़ बनाने की प्रक्रिया कर रहा था। इसी दौरान उसे चक्कर आ जाने से वह खौलते हुए गन्ने के रस की कढ़ाई में गिर गया, जिससे उसका पूरा शरीर झुलस गया है। कॉलर द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 और संजीवनी 108 की टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल को लोहंडीगुड़ा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायल का इलाज जारी है घायल के गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रेफर किए जाने की बात कही जा रही है।