लॉक डाउन के बीच चोरों ने पार की मंदिर की दानपेटी
कोरबा। कोरोना को लेकर आम लोग भयभीत है लेकिन चोरों को इससे कोई मतलब नहीं। वे मौके की ताक में है। चोरों ने आरएसएस नगर के शिवमंदिर से एक दान पेटी पार कर दी। इससे मंदिर प्रबंधन ओर पुलिस परेशान है। कपिलेश्वरनाथ मंदिर में दो दान पेटी रखी गई है। कोरोना के आने से पहले मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति होती रही। एक महीने पहले यहां 9 दिवसीय शिव महापुराण और रूद्र यज्ञ का आयोजन हुआ।