नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर...
दंतेवाड़ा। जिले में नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद दुष्कर्म के आरोप में मनकू मरकाम, अंकित कश्यप और रवि मरकाम तीनों आरोपी निवासी गीदम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बचेली में नाबालिग लड़की के अपहरण की रिपोर्ट 01 मार्च को नाबालिग लड़की के परिजनों ने दर्ज करवाया था, मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसडीओपी देवांश सिंह राठौर किरंदुल के नेतृत्व में उप निरीक्षण प्रवीण चौहान एवं थाना बचेली की एक विशेष टीम गठित की गई, साथ ही साइबर सेल दंतेवाड़ा की मदद से कॉल लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों का पता लगाकर पुलिस की टीम नाबालिग की बरामदगी के साथ ही तीनों आरोपियों को 02 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया। अपहरित नाबालिक ने मनकू मरकाम, अंकित कश्यप और रवि मरकाम निवासी गीदम पर अनाचार का आरोप लगाया है। तीनों पर अपराध क्रमांक 14/2020 धारा 363,376,34 भादवि 04,06 पास्को एकट के तहत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा दिया गया।