अधिक दामों में समान बेच रहे तीन दुकानों को किया गया सील, पढ़े पूरी खबर
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामाग्री अधिक दामों में बेचने की शिकायत पर बसना के तीन दुकानों को सील कर दिया गया है। शिकायत सही पाए जाने पर सरायपाली एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई की है।
फेक न्यूज और भ्रामक जानकारी पर रखी जा रही नजर-
बता दे की लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान खुली होने की भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। खम्हारडीह थाना इलाके में केस रजिस्टर्ड किया गया है छत्तीसगढ़ की स्पेशल सेल फेक न्यूज और भ्रामक जानकारी पर नजर रखी हुई है। वॉट्सएप नंबर को ट्रैस करने मैसेज भेजने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। इससे पहले भी बिलासपुर और राजधानी में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है। दोनों ने कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई थी।