BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

आज 5 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये मेकॉज, 489 को किया गया होम कोरेटाईन

आज 5 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये मेकॉज, 489 को किया गया होम कोरेटाईन
Share

जगदलपुर। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में दूसरे राज्यों एवं शहरों से आये हुए 451 व्यक्तियों ग्रामिण क्षेत्र में एवं शहर में 38 व्यक्तियों का होम कोरेटाईन किया गया है। इनमें से 14 लोगों का होम कोरेटाईन पूर्ण हो चूका है। होम कोरेनटाईन में संदिग्ध व्यक्तियों को एक कमरे में पृथक से रखकर उस निगरानी की जाती है। इस दरम्यान परिवार के सदस्यों को उससे दूर रखा जाता है। संदिग्ध मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किए जाने की व्यवस्था की गई है। अब तक 08 मरीजों के कोरोना हेतु सैम्पल लिया गया है। जिसमें कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं है। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में सैम्पल जांच हेतु शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हो गई है। आज 05 सैम्पल जांच हेतु जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गये हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को एपेंडेमिक घोषित किए जाने साथ ही  कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बस्तर जिले में तैयारी कर ली गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया कि जिले में कोरोना मरीज के संदिग्ध एवं सकारात्मक रोगियों को आईसोलेशन करने की व्यवस्था मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 20 बेड एवं 04 आई.सी.यू. जिला चिकित्सालय जगदलपुर में-04 बेड एवं 08 वेंटीलेटर एवं एम.पी.एम. निजी चिकित्सालय में 04 बेड एवं 3 वेंटीलेटर की व्यवस्था किया गया है। इसके साथ ही मरीजों के कोरेनटाईन फेसिलीटी के लिए शासकीय दंतेश्वरी महिला कॉलेज जगदलपुर में-50 बेड, रूरल ट्रेंनिंग सेंटर तोकापाल में-23 बेड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुम्हरावंड में 04 वेड मरीजों को कोरेनटाईन करने हेतु किया गया है।

आम जनता को कोरोना से बचाव हेतु सलाह दी जाती है कि वे भीड़ वाले स्थान पर न जाए। अपने आप को जितना हो सके घर में रखें। बाहर जाने पर आने के बाद अपने हाथ को साबुन से अवश्य धोंए। यदि आपके पास सेनीटाईजर है तो उसका उपयोग करें। खांसने एवे छिंकने के समय मुंह एवं नाक को रूमाल या कपडे से ढंक कर रखें। अगर किसी व्यक्ति को सर्दी खांसी है तो तुरंत नजदीक के चिकित्सक से जांच कराएं। यदि आपके ग्राम-शहर में कोई व्यक्ति कोरोना प्रभावित क्षेत्र या कोरोना प्रभावित संपर्क में आया हो तो उसकी सूचना कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नम्बर 078060-94241 या दूरभाष क्रमांक 07782-222281 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


Share

Leave a Reply