एडिशनल एसपी के वाहन को ट्रेलर ने मारी टक्कर, एएसपी समेत 3 घायल, जाने कहा की है ये खबर
बलौदाबाजार। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बलौदाबाजार एडिशनल एसपी की बोलेरो को टक्कर मार दी, जिससे एडिशनल एसपी जे आर ठाकुर समेत उनके गनमैन बालकृष्ण कुर्रे और ड्राइवर विनोद चंद्रा घायल हो गए। घटना रायपुर बलौदाबाजार मार्ग पर दोन्देकलां के पास हुई।
एएसपी जे आर ठाकुर शासकीय काम से रायपुर गए थे, जहां से वे वापस लौट रहे थे, वे विधानसभा थाना के दोन्देकलां गांव के पास पहुंचे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एएसपी, गनमैन और ड्राइवर घायल हो गए, घायलों को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।