ट्रेव्हल्स एजेंसी ने यात्री के खाते से गायब किए 38 हजार रूपये, गूगल का बटन दबाते ही गायब हो गए खाते से पैसे
रायपुर। मोबाइल एप में दिये गये प्रावधानों के कारण जहां उपभोक्ताओं को घर बैठे सुविधाएं मिल रही हैं। वहीं अनेक उपभोक्ता धोखाधड़ी का शिकार भी ऑन लाइन ट्रांजेक्शन के नाम पर हो रहे हैं। खम्हारडीह थाना से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र सिंह सिंघोत्रा आयु 35 वर्ष पिता जसबीर सिंह सिंघोत्रा को अज्ञात फोन धारक ने रायपुर से बैगलोर जाने वाले दो यात्रियों को बुकिंग किराया 20 हजार रुपये अग्रिम देने के लिए फोन किया। उक्त राशि अज्ञात फोन धारक को देने के लिए प्रार्थी को गुगल का बटन दबाने के लिए कहा गया जिसके चलते प्रार्थी के खाते से आरोपी ने चार बार 38 हजार रुपये का आहरण कर धोखाधड़ी की। उक्त मामले में खम्हारडीह थाने ने अज्ञात फोन धारक के खिलाफ 420 के तहत मामला कायम किया है।