रोड एक्सिडेंट में दो की मौत, ट्रक व कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
रायपुर। टिकरापारा व खमतराई थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार छोटा मस्जिद के पास संजय निवासी मोहम्मद अब्बास 45 वर्ष पिता जैश मोहम्मद ने टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि शुक्रवार को संतोषी नगर शुभम के मार्ट के पास तेज रफ्तार वैगनआर कार क्रमांक सीजी 13 यूजे 0224 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए केटी मोटरसाइकिल से जाते हुए समीर खान 22वर्ष को अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते युवक की मौत हो गई। इसी तरह बुनियाद नगर भनपुरी निवासी बी शिमांचल 38 वर्ष पिता बी अप्पल नायडु ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि भनपुरी तिराहा के पास तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 04 एडब्ल्यू 8688 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी के पिता बी अप्पल नायडू आयु 58 वर्ष का एक्सीडेंट कर दिया। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों मामलों में वाहन चालकों के खिलाफ धारा 304ए के तहत मर्ग कायम कर अपराध दर्ज कर लिया है।