अनियांत्रित होकर पलटी यात्री बस, दर्जन भर यात्री घायल, जाने कहा की है यह घटना...
कोरबा। इस वक्त एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां एक यात्री बस अनियांत्रित होकर पलट गई जिससे कई लोगो के घायल होने की खबर है| बताया जा रहा है की कोरबा के जमनीपाली में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई| इस हादसे में बस सवार दर्जनों लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. सभी घायलों को 112 की मदद से अस्पताल भेजा गया|
जानकारी के अनुसार- आदर्श ट्रेवल्स की बस चिरमिरी से कोरबा आ रही थी इसी दौरान बस जब जमनीपाली इलाके में पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई| घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई| वहां से गुजर रहे लोगों ने दुर्घटना की जानकारी 112 के जरिये पुलिस को दी और घायल लोगों को बाहर निकाला| मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया|