महामाया मंदिर वार्ड 65 में स्तनपान दिवस के तहत महिलाओं को किया जागरूक साथ ही दी महत्वपूर्ण जानकारियां
रायपुर | केंद्र सरकार एवं महिला बाल विकास के आदेश पर 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच में मनाए जाने वाले स्तनपान दिवस के तहत आज काली बाड़ी सेक्टर के अंर्तगत महामाया मंदिर वार्ड 65 के 5 आंगन बाड़ी कार्यकर्ता कल्याणी शर्मा ,दुर्गेश नंदनी, ताकेश्वरी गोस्वामी, सीमा ठाकुर, रेणुका धीवर एवं भारती जनता युवा मोर्चा और वार्ड पार्षद सहयोगी प्रशांत पाण्डेय द्वारा महिलाओं के साथ स्तनपान दिवस मनाया गया और महिला बाल विकास द्वारा बच्चो और महिलाओं को दिए जाने वाले सामग्री और उपयोग के बारे में कार्यकर्ता मैडमों के द्वारा महिलाओं को बताया गया|