टेक्निकल असिस्टेंट और एमडीएस पदों के लिए 2 तक आवेदन आमंत्रित, जाने पूरी खबर
महासमुंद। भारत की जनगणना 2021 एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन का कार्य संपादित करने हेतु महासमुंद जिले के समस्त तहसीलों एवं नगरीय निकायों में तकनीकी सहायता हेतु टेक्निकल असिस्टेंट के 26 पद एवं एमटीएस कार्मिकों (चतुर्थ श्रेणी) के 02 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसके लिए इच्छुक पंजीकृत फर्मो, प्लेसमेंट एजेंसी से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रत्र समाचार पत्रों में प्रकाशन की तिथि से 02 अप्रैल 2020 तक जिला कार्यालय के जनगणना शाखा में कार्यालयीन समय प्रात: 10.30 से संध्या दो बजे तक निर्धारित शुल्क का भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल दोपहर चार बजे तक होगी।