राजधानी के सुने मकान का ताला तोड़ गहनों सहित हजारो रुपयों की चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार....
रायपुर| राजधानी रायपुर के डी-डी नगर थाना क्षेत्र में नकाबपोशी करके मकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शतिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| आरोपी करीब 75000 रूपये का समान चोरी कर फरार हो गया था थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस ने एक्शन लिया| जिसके बाद चंगोराभाठा रायपुर निवासी लष्मीकांत साहू को सदेह के रूप में गिरफ्तार किया गया कड़ी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया|
पढ़े पूरी खबर-
बता दे कि पूजा धीवर ने थाना डी.डी. में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह सत्यर विहार काॅलोनी गणेश नगर रायपुर में किराये के मकान में रहती है प्रार्थिया का पति रेल्वे भिलाई टैक्नीशियन के पद कार्यरत है जो अक्सर घर से बाहर जाते रहते है। प्रार्थिया के पति जब भी घर से बाहर रहते है तो उसके मकान के बगल मंे स्थित अपने पिता जी बंसत कुमार निषाद के घर सोने को जाती है। दिनांक 28.01.2020 को भी उनके पति घर मे नही थे । रात्रि करीबन 08.00 बजे घर मे ताला लगाकर सोने के लिये अपने पिता जी के घर चली गई थी। अलमारी के लाॅकर की चाॅबी आलमारी के अन्दर कपड़े के नीचे रख दी थी। रात्रि करीबन 10.00 बजे आकर अपने घर को चेक की जो सही सलामत था। दिनांक 29.01.2020 को सुबह करीबन 08.00 बजे जब अपने घर मे जाकर देखी तो मेन गेट का ताला यथावत लगा हुआ था अन्दर के कमरे के दरवाजा मे लगा ताला का कुन्डी निकला हुआ था अन्दर जाकर देखी तो अलमारी खुला था तथा अलमारी के लाॅकर में रखा सोने का छुमका 01 नग , सोने का मंगल सुत्र लकेट वाला 01 नग , सोने का कन का लटकन 01 जोडी , चांदी का पायजेब 01 जोडी , चांदी का कमर पटटा 01 नग , टायटन का लेडिस घड़ी 01 नग , नगदी रकम लगभग 10,000/- रूपये जुमला किमती करीबन 75,000/- रूपये का सामान नही था जिसे कोई अज्ञात चोर घर में प्रवेस कर के घर का कुन्डी तोडकर अन्दर कमरे मे अलमारी का लाॅकर खोल कर अलमारी मे उपरोक्त सोने चांदी व नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। जिस पर पुलिस ने एक्सशन लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
लक्ष्मीकांत साहू पिता खम्भन साहू उम्र (19) वर्ष निवासी चंगोराभाठा थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457,380 का अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात, टायटन की लेडिस घड़ी 01 नग एवं नगदी कीमत लगभग 1,34,500 रुपये बरामद किया गया ।