मौसम का मिजाज: राज्य के अनेक स्थानों पर बदली-बारिश के आसार
रायपुर। राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर सहित अधिकांश जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज बदला है। तेज हवा के साथ जोरदार बारिश से बीती रात जांजगीर-चांपा और आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान भी जोरदार बारिश की आशंका बनी हुई है। इधर मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में आगामी 48 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर मेघ-गर्जना के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। आगामी चौबीस घंटों के दौरान राजधानी सहित आसपास के इलाकों में आसमान के सामान्यत: मेघमय बने रहने तथा एक-दो बार गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी अथवा बारिश की संभावना बनी हुई है।