कोरोना वायरस के कारण शराब दुकानें बंद क्यों नहीं: अमित जोगी
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार द्वारा स्कूल, कॉलेज व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अवकाश की घोषणा पर सवाल करते हुए कहा है कि इन सबके साथ शराब दुकानों को बंद क्यों नहीं किया जा रहा है।
जोगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज, सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अवकाश की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना वायरस के कारण 31 मार्च तक सभी सार्वजनिक स्थान बंद कर सकते हैं तो शराब दुकानें क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि वैसे भी स्कूल कॉलेज से ज्यादा भीड़ तो शराब दुकानों में ही देखने मिलती है।