पड़ोस की शादीशुदा महिला को अश्लील वीडियो दिखाकर युवक ने की शर्मनाक हरकत, मामला दर्ज
कांकेर| छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक मामला सामने आया है जहां एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली शादीशुदा महिला को बुरी नियत से फोन करते हुए उसके साथ अश्लील करते हुए मोबाइल पर गंदी विडियो दिखाने का मामला सामने आया है ।
जानिए पूरी खबर-
आपको बता दे की यह मामला कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र की अंतर्गत की है| पुलिस के अनुसार- एक 25 वर्षीय महिला ने थाना में मामला दर्ज करते हुए बताया कि ग्राम पीवी 78 जनकपुर निवासी विदुर हालदर (25) पिता विवेक हलदर ने 5 फरवरी 2020 से अब तक लगातार डेढ़ महीनों से उसे मोबाइल पर जबदस्ती बात करने के लिए परेशान करता था और घर में कोई न होने पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करता था अपने मोबाइल पर अश्लील विडियो दिखाने की कोशिश करता था । कई बार आरोपी को मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने की धमकी देता था । लोक लाज की डर से महिला बर्दाश्त करती रही, लेकिन डर लगने लगा कि कही युवक कोई गलत हरकत न कर ले इसलिए थाने में मामला दर्ज करवाया रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 354, 506 के तहत अपराध दर्ज विवेचना में लिया है ।