विदेश से जगदलपुर पहुंचे 03 लोग 28 दिन तक रहेगें होम आइसोलेशन में
जगदलपुर, विश्व में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस बस्तर में अपने पैर न जमा ले इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य अमले की टीम मोर्चे पर डटी हुई है। शहर में विदेश से लौटे तीन लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। यहां उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य और लक्षण की जानकारी ली। हालांकि इनके में किसी तरह के कोरोना के लक्षण नजर नहीं आए लेकिन फिर भी इन्हें 28 दिनों तक सभी घर पर ही रहेंगे, होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का अमला लगातार ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए हैं जो बाहर से आ रहे हैं। इनमें भी वे जो विदेश या फिर कोरोना प्रभावित देश से लौटे हैं। ऐसे लोगों की जानकारी लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को विदेश से आए तीन लोगों की जानकारी मिली। उनका पता लगाने टीम उनका पता लगाते हुए उनके घर तक पहुंची। यहां उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने परिवार के अन्य लोगों की भी जांच की। उन्होंने बताया कि इम्यून पावर अधिक होने पर उस व्यक्ति को तो यह असर नहीं करता लेकिन उसके जरिए अन्य लोगों तक यह वायरस जरूर फैल सकता है।