प्रदेश में शिक्षकों के 14580 पद अब तक नहीं भरे गए, संचालक को सौपेंगे ज्ञापन, पढ़ें पूरी खबर
500 से अधिक अभ्यर्थी मिलकर करेंगे "शिक्षक भर्ती जल्दी हो" की आवाज बुलंद।
रायपुर | लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 14580 पदों पर बहुत ही धीमी गति से चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 9 मार्च को 1 वर्ष पूर्ण होने को है। किंतु अभी तक एक भी पदों पर भर्ती नहीं हो पाई है। जिससे अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी है।
इसके चलते एक बार पुनः 7 मार्च को राज्य स्तर पर 500 से अधिक संख्या में छत्तीसगढ़ के दूरदराज के सभी जिलों के अभ्यर्थी शामिल होकर संचालक को ज्ञापन सौपेंगे।
ज्ञात हो कि इस शिक्षक भर्ती की धीमी प्रक्रिया से परेशान अभ्यर्थियों के द्वारा विगत 15 नवम्बर को संचालनालय में राज्य स्तर पर बड़ी संख्या में आवाज उठाई गई थी, जिसके चलते प्रक्रिया में तेजी आई थी।
7 मार्च को आयोजित होने वाला यह ज्ञापन कार्यक्रम राज्य स्तर पर सबसे बड़ा ज्ञापन कार्यक्रम होगा । भर्ती प्रक्रिया में तेजी नहीं आने से भावी शिक्षकों में काफी नाराजगी है।
छत्तीसगढ़ में व्याख्याता, शिक्षक व सहायक शिक्षकों के हजारों पद अभी भी रिक्त हैं।